नाइजीरिया ने व्यापारिक टैंकर के अपहरण की कोशिश की नाकाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2016

लागोस। नाइजीरिया की नौसेना ने तेल समृद्ध पश्चिमी अफ्रीकी देश के समुद्री तट के निकट ब्रितानी झंडे वाले व्यापारिक पोत पर समुद्री लुटेरों के हमले को नाकाम कर दिया है। कमोडोर क्रिस्टियन एजेकोबे ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि नौसेना को बुधवार को सूचना मिली थी कि समुद्री लुटेरे दक्षिणी रिवर्स स्टेट में बोनी से 20 समुद्री मील दूर एमटी वेक्टिस ऑस्प्रे का अपहरण करने वाले हैं जिसके बाद नौसेना ने एक युद्धपोत तैनात किया था।

 

उन्होंने कहा, ‘‘एनएनएस नवाम्बा ने पोत की ओर जा रहे हमलावरों को उलझाए रखा जिसके कारण उन्हें अपने सामने मौजूद अधिक मजबूत सैन्य बल के चलते अपना अभियान बीच में छोड़ना पड़ा।’’ एजेकोबे ने कहा, ‘‘इस बीच, नौसेना के विशेषज्ञों ने चालक दल के सदस्यों को बचाया जिन्होंने स्वयं को व्यापारिक टैंकर के एक कक्ष में बंद कर रखा था।’’ उन्होंने कहा कि चालक दल के सदस्य एवं पोत दोनों सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!