नाइजीरिया का लड़ाकू विमान लापता, बोको हराम ने हमले का किया दावा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2021

लागोस। नाइजीरियाई अधिकारियों ने कहा कि सैनिकों की मदद के लिए एक अभियान पर गए वायु सेना के एक लड़ाकू विमान का कुछ दिनों पहले बोर्नो राज्य में संपर्क टूट गया था। जिहादी समूह बोको हराम ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसने विमान को मार गिराया था। जिहादी गतिविधि पर नजर रखने वाले ‘साइट’ खुफिया समूह ने यह जानकारी दी। बोको हराम ने एक वीडियो जारी की है कि जिसमें एक विमान में हवा में विस्फोट होते हुए दिख रहा है। इसमें एक व्यक्ति का शव भी दिखाया गया है जिसे बोको हराम ने विमान का पायलट बताया है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत होने को लेकर आगाह किया

विमान पर लिखी नाइजीरिया वायु सेना की जानकारियां अल्फा-जेट के पंजीकरण नंबर से मिलती है। वायु सेना ने बताया कि यह विमान बुधवार को लड़ाकू अभियान के दौरान लापता हो गया था। वायु सेना के प्रवक्ता एयर कोमोडोर एडवर्ड गाबवेट ने एक बयान में बताया कि अल्फा-जेट का बोर्नो राज्य में रडार से संपर्क टूट गया था। वायु सेना ने शुक्रवार को कहा कि चालक दल के दो सदस्यों के साथ उड़ान भर रहा विमान शायद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसने बताया कि खोज एवं बचाव अभियान चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया