उत्तरी पाकिस्तान में मकान की छत ढहने से परिवार के नौ सदस्यों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2022

पेशावर। उत्तरी पाकिस्तान में रविवार को एक कच्चे घर की छत ढहने से एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी इम्तियाज खान के मुताबिक, गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र के चिलास शहर में हुई इस घटना में एक रेस्तरां के वेटर की पत्नी, चार बेटे और चार बेटियों की मौत हो गई। खान ने बताया कि हादसे के समय पिता (वेटर) काम पर गये हुए थे।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को बिना जमानत के एक साल के लिए हिरासत में लिया गया

उन्होंने बताया कि घर के ढहने की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने सभी को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। पुलिस ने बताया कि मारे गए भाई-बहनों की उम्र दो से 12 साल के बीच थी।

प्रमुख खबरें

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’

दिल्ली में फिर छाया घना ज़हरीला स्मॉग, AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार, कम विज़िबिलिटी के कारण उड़ानों पर भारी असर!

पहलगाम आतंकी हमले का सच अब आएगा सबके सामने बाहर, NIA की चार्जशीट खोलेगी पाकिस्तान के आकाओं का सच?

कर्नाटक के अथानी में वीर शिवाजी महाराज की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित, Jyotiraditya Scindia ने किया अनावरण