राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मौत, 127 नये मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को नौ और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 389 हो गई है। इसके साथ ही 127 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 16,787 हो गयी जिनमें से 3,249 का इलाज चल रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जयपुर और जोधपुर में तीन-तीन, पाली और अजमेर में एक-एक रोगी की मौत हो गई। अन्य राज्य के एक रोगी की मौत भी हुई है। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 389 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 155 है जबकि जोधपुर में 41, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 16, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 24 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 127 नये मामले सामने आये। इनमें अलवर में 38, धौलपुर में 30, जयपुर में 13, कोटा में 12, सीकर में 10 और अजमेर के पांच मामले शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए