राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मौत, 1780 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को नौ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल 1907 तक पहुंच गई जबकि 1780 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,96,993 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1907 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 373, जोधपुर में 183, बीकानेर में 139, अजमेर में 141, कोटा में 116, भरतपुर में 94 व पाली में 75 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,79,984 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण के 1780 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,96,993 हो गयी जिनमें से 15,102 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 332, जोधपुर में 289, बीकानेर में 180, अलवर में 154, नागौर में 95, गंगानगर में 84, अजमेर में 81 व सीकर में 78 नये संक्रमित शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

केकेआर के सुपरमैन हैं सुनील नारायण , फैशनपरस्त हैं रसेल : शाहरूख

LokSabha Elections: 7 राज्यों में 25 रैलियां, हिंदुत्व की धार, योगी का धुंआधार प्रचार

अगर असली शिवसेना अध्यक्ष हो तो...उद्धव ठाकरे को अमित शाह ने महाराष्ट्र में आकर दिया चैलेंज

Prajatantra: राहुल को रायबरेली से उतारने के पीछे क्या है कांग्रेस की रणनीति, Modi ने क्यों कहा- भागो मत