राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मौत, रिकार्ड 983 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को नौ और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 577 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक रिकार्ड 983 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 31373 हो गयी जिनमें से 8052 रोगियों का उपचार चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पाली में पांच, उदयपुर में दो, कोटा—धौलपुर में एक-एक और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 577 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 73, भरतपुर में 46, कोटा में 30,अजमेर में 28, बीकानेर में 24, पाली में 22, नागौर में 20, और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के अब तक सबसे अधिक रिकार्ड 983 नये मामले सामने आये। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 785 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 24,095 हुई

इनमें जोधपुर में 111, अलवर में 106, बीकानेर में 74, जालौर 69,अजमेर में 67, नागौर में 56, पाली में 54, कोटा में 53, भीलवाडा में 51,बाडमेर में 46, सीकर में 44, जयपुर में 41, सिरोही में 32, भरतपुर में 26, धौलपुर में 23, दौसा में 22, टोंक में 19, राजसमंद में 14, करौली में 11, डूंगरपुर में 10,गंगानगर-उदयपुर में सात-सात, झालावाड़ में 6, चूरू में 5, चित्तौडगढ़-सवाईमाधोपुर में 4-4, झुंझुनूं—प्रतापगढ़ में 3—3, अन्य राज्यों से दो, बांसवाड़ा—बांरा—बूंदी में एक-एक मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu

Uttar Pradesh के Bhadohi में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

Jamshed Ji Tata Death Anniversary: जमशेद जी टाटा के तीन सपने रह गए थे अधूरे, ऐसे खुद को किया था स्थापित

Ballia में नाबालिग छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज