चीन में चाकू हमलावर ने की 9 स्कूली बच्चों की हत्या, 10 अन्य जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2018

चीन। उत्तरी चीन में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर नौ स्कूली बच्चों की हत्या कर दी और कम से कम 10 अन्य लोगों को घायल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हालिया वर्षों में देश में हुआ यह इस तरह का सबसे घातक हमला है।शान्सी प्रांत में मिझि काउंटी के लोक सुरक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि 28 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हमले में सात लड़कियां और दो लड़के मारे गए हैं। बच्चों की उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन माध्यमिक स्कूल में जाने वाले बच्चों की आयु आमतौर पर 12 से 15 वर्ष के बीच की होती है।विभाग ने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 10 मिनट पर हुआ, जब बच्चे घर लौट रहे थे।

 

लोक सुरक्षा विभाग ने बताया कि मिझि प्रांत के झाओजियाशन गांव के झाओ उपनाम वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।विभाग के अनुसार संदिग्ध ने बताया कि वह इसी स्कूल में पढ़ता था और उस दौरान उसे ‘परेशान’ किया जाता था। वह अपने सहपाठियों से नफरत करता था और इसी कारण उसने शुक्रवार को लोगों पर चाकू से हमला करने की ठानी।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा