राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनआईओएस के प्रयासों को मिल रही सराहना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2023

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की अध्यक्ष सरोज शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनआईओएस के प्रयासों को लगातार सराहना मिल रही है और संस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास सहित महिलाओं के रोजगार में अनूठे प्रयास कर रहा है जिससे छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।

सरोज शर्मा ने एनआईओएस के 34वें स्थापना दिवस पर नोएडा स्थित मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह (एनआईओएस) विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विद्यालय संस्थान है और यहां 103 वोकेशनल कोर्स हैं।

उन्होंने कहा, संस्थान अनेक योजनाओं, समझौता ज्ञापनों के माध्‍यम से शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्‍येक संभावित शिक्षावंचित शिक्षा‍र्थी को शिक्षित करने के लिए अनवरत कार्य कर रहा है।

शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने कहा कि ट्रांसजेंडर को बड़ी संख्या में शिक्षित कर एनआईओएस बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। समारोह में पद्मविभूषण से सम्मानित राज्य सभा सदस्य सोनल मान सिंह ने नाट्य कथा मीरा की प्रस्तुति दी।

प्रमुख खबरें

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि