Nirmal Pandey Death Anniversary : सरकारी नौकरी छोड़कर फिल्मों में जताई धाक, ‘बैंडिट क्वीन’ में की थी पहली बार एक्टिंग

By Prabhasakshi News Desk | Feb 18, 2025

आज भी दिवंगत अभिनेता निर्मल पांडे की गिनती उन चुनिंदा एक्टर्स में  होती है, जो अपने किरदार में जान डाल दिया करते थे। उनका निभाया हर किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब होता था। उन्हें बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका अपने करियर की शुरुआत में ही मिलने लगा था। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की। निर्मल पांडे को बॉलीवुड में पहचान उन्हें पहली ही फिल्म 1996 में आई बैंडिट क्वीन में किरदार निभाकर मिल गई थी। इसके बाद कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।


शुरुआती जीवन

निर्मल पांडे अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों में अपनी एक छाप छोड़ने में कामयाब रहते थे। वह दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचना बखूबी जानते थे निर्मल पांडे ने साल 1996 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से अपनी पहचान बनाई थी। निर्मल उत्तराखंड के रहने वाले थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई अल्मोड़ा और नैनीताल में हुई। इसके बाद एक्टर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से ग्रेजुएशन किया। लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह सरकारी नौकरी कर रहे थे। वो नौकरी छोड़ने के बाद ही निर्मल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।


कई फिल्मों दिखाया दिखाया अपने अभिनय का जलवा

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही कई छोटे-मोटे रोल्स किए। जिसके बाद दस्यु सुंदरी फूलन देवी के जीवन पर आधारित  ‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म में ऐसा जबरदस्त किरदार निभाने का मौका मिला जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इसी फिल्म में अपने दमदार किरदार के बाद उन्हें नई पहचान मिली थी। इसके बाद आई फिल्म दायरा, ट्रेन टू पाकिस्तान, इस रात की सुबह नहीं और हम तुम पे मरते हैं, लैला, प्यार किया तो डरना क्या, वन टू का फोर, शिकारी जैसी कई ऐसी फिल्में की जिनसे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। निर्मल एक अच्छे एक्टर होने के साथ अच्छे सिंगर भी थे।


एक्टिंग करने की खातिर छोड़ दी थी सरकारी नौकरी

निर्मल पांडे ने शुरू से ही ये तय कर रखा था कि वह एक्टिंग में ही करियर बनाएंगे। इसके बाद एम.ए. तक की शिक्षा प्राप्त कर चुके निर्मल पाण्डे ने ‘नेशनल स्कूल आफ ड्रामा’ से अभिनय का ट्रेनिंग हासिल की। एक्टिंग में निखार लाने के लिए वह एक बार इंग्लैण्ड भी गए। सी.आर.एस.टी. में पढ़ाई के दौरान उन्होंने नाटकों और रासलीलाओं में भी काम किया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भीमताल के ब्लाक ऑफिस में क्लर्क की नौकरी भी की। लेकिन एक्टिंग में झुकाव होने के कारण सरकारी नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए निकल पड़े।


हार्ट अटैक से हुआ था निधन

अपने पूरे एक्टिंग करियर में निर्मल ने तकरीबन 125 नाटकों में काम किया था। लेकिन करियर की शुरुआत उन्होंने शेखर कपूर निर्देशित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने फूलन देवी के पति विक्रम मल्लाह का किरदार निभाया था। जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। 47 साल की उम्र में निर्मल का 18 फरवरी 2010 को मुंबई में निधन हो गया था। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी। निर्मल के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहने से फैंस को तगड़ा झटका लगा था।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत