निर्मला ने IPR प्रकोष्ठ के लिये प्रतीक चिन्ह पेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीआईपीएएम) का आज एक प्रतीक चिन्ह (लोगो) पेश किया। निर्मला ने इसे ‘महत्वकांक्षी कार्य’ बताया क्योंकि भारत की बौद्धिक संपदा संबंधी गतिविधियों में तेजी लाने की जरूरत है। यह लोगो राष्ट्रीय आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) नीति का नारा- रचनात्मक भारत, नवोन्मेषी भारत, को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

 

इसे नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन ने तैयार किया है। इस मौके पर डीआईपीपी सचिव रमेश अभिषेक ने कहा कि सीआईपीएम को कुशल तरीके से राष्ट्रीय आईपीआर नीति को क्रियान्वित करना है। उन्होंने कहा कि यह आईपीआर जागरूकता कार्यक्रम में समन्वय कर रहा है। राष्ट्रीय आईपीआर नीति के क्रियान्वयन को आगे बढ़ाने के लिये डीआईपीपी के अंतर्गत सीआईपीएएम का गठन किया गया है। सरकार ने राष्ट्रीय आईपीआर नीति को मई 2016 में मंजूरी दी थी।

 

प्रमुख खबरें

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी