Budget 2025| Nirmala Sitharaman का ऐलान, 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर नहीं टैक्स, देखें लेटेस्ट टैक्स स्लैब

By रितिका कमठान | Feb 01, 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए आम जनता को बड़ी खुशखबरी दी है। मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों के लिए आयकर छूट बढ़ाने की घोषणा की।

 

इसका मतलब यह है कि जो लोग प्रति वर्ष 12 लाख रुपये से कम कमाते हैं, उन्हें कोई कर नहीं देना होगा। बजट भाषण देते हुए सीतारमण ने कहा, "मध्यम वर्ग अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। उनके योगदान को मान्यता देते हुए हमने समय-समय पर कर का बोझ कम किया है। मुझे अब यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा।" निर्मला सीतारमण ने संशोधित आयकर स्लैब का विवरण भी बताया।

 

उन्होंने कहा, "मैं कर दर संरचनाओं को निम्नानुसार संशोधित करने का प्रस्ताव करती हूं: 0 से ₹4 लाख - शून्य, ₹4 लाख से ₹8 लाख - 5%, ₹8 लाख से ₹12 लाख - 10%, ₹12 लाख से ₹16 लाख - 15%, ₹16 लाख से ₹20 लाख - 20%, ₹20 लाख से ₹24 लाख - 25% और ₹24 लाख से अधिक - 30%। पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय के अलावा ₹12 लाख तक की सामान्य आय वाले करदाताओं को, स्लैब दर में कमी के कारण लाभ के अलावा एक कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उनके द्वारा कोई कर देय नहीं है।"

प्रमुख खबरें

दिल्ली में खुली जलाने और तंदूर में कोयला उपयोग पर सख्त प्रतिबंध, AQI अब भी ‘poor’ श्रेणी में

ट्रम्प ने फिर दोहराया दावा: भारत–पाकिस्तान संघर्ष “मैंने रोका”, जबकि भारत करता रहा इनकार

अचानक शुरू हो गए भीषण हवाई हमले, F-16 रॉकेट से अटैक, देश छोड़कर भागे लोग, जंग में कूदे ट्रंप

IndiGo Crisis: PMO बैठक के बाद 500 उड़ानें हटाने का फैसला, ₹829 करोड़ रिफंड और 4,500 बैग लौटाए गए