LIVE: निर्मला सीतारमण ने पढ़ना शुरू किया देश का बजट, तीसरी बार कर रही है पेश

By अंकित सिंह | Feb 01, 2021

आज देश का आम बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार अपना तीसरा बजट पेश करेंगी। बजट से लोगों की कई उम्मीदें हैं। निर्मला सीतारमण संसद में बजट पढ़ना शुरू कर चुकीं हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर संसद में पहुंचे जहां कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर संसद में पहुंच चुके हैं।पारंपरिक 'बाजी खात' के बजाय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में Union Budget 2021-22 को एक टैब के माध्यम से प्रस्तुत करेंगी। निर्मला सीतारमण इस वक्त वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। दूसरी और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज दिन की शुरुआत पूजा पाठ से की है। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप ही होगा। सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मंत्र पर काम किया है। इसी के तहत आत्मनिर्भर पैकेज की भी घोषणा की गई थी जिससे महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाई जा सके।

माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अपने वादे का ‘अलग हटके’ बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। COVID के कारण इस वर्ष पहली बार बजट पेपरलेस होगा। यह सॉफ्ट कॉपी, ऑनलाइन के रूप में सभी के लिए उपलब्ध होगा। 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress