कृषि के साथ-साथ बज़ट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया: निर्मला सीतारमण

By अंकित सिंह | Feb 01, 2021

बजट पेश करने के बाद निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले साल जो कुछ देखा उसके चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को बजट में बड़ी जगह दी गई है। इसका मकसद प्रयोगशालाओं की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी, ब्लॉक में क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना, टेस्टिंग लैब आदि शामिल है।

हालांकि निर्मला सीतारमण ने जोर दिया कि बजट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है। परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि बजट में कृषि को जगह नहीं मिली है। नाबार्ड के लिए आवंटन बढ़ाया गया है ताकि किसानों तक इस ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। 

प्रमुख खबरें

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी