निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा- 2019-20 के लिए एमपीलैड राशि को मंजूरी दी गयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2021

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सांसद क्षेत्र विकास निधि योजना (एमपीलैड) के तहत वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राशि को मंजूरी दे दी गयी है। टीआरएस सांसद बी लिंगैया यादव ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया था। इस पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि विभिन्न दलों के कई सांसदों ने इस मामले पर ज्ञापन दिया था।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में उठा प्रयागराज रिफाइनरी अब तक स्थापित न होने का मुद्दा

उन्होंने कहा, ‘‘यह सर्वविदित है कि 2020-21 और 2021-22 के लिए एमपीलैड के तहत कोई नयी प्रतिबद्धता नहीं लेने का फैसला किया गया था। इसलिए कोई आवंटन नहीं किया जाएगा।’’ वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2019-20 के लिए जो भी प्रतिबद्धताएं हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए फाइल को मंजूरी दे दी है ... कोरोना काल से पहले के वर्ष2019-20 के लिए, सांसदों द्वारा जतायी गयी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal