मुंबई में लगे नितेश राणे की गुमशुदगी वाले पोस्टर, ढूढ़ने वाले को इनाम में मिलेगी 1 मुर्गी

By अभिनय आकाश | Dec 31, 2021

राणे परिवार और शिवसेना के बीच अदावत वैसे तो बरसो पुरानी है। लेकिन अब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्र और बीजेपी के विधायक नीतेश राणे इन दिनों सुर्खियों में है। खबरों में आने की वजह मुंबई के इलाके में लगाए गए पोस्टर हैं। जिसमें उनकी गुमशुदगी की बात कहते हुए व्यक्ति उन्हें ढूंढेगा उन्हें इनाम के तौर पर एक मुर्गी भी दी जाएगी। मुंबई में चर्चगेट तथा गिरगांव सहित कुछ क्षेत्रों में नितेश राणे को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में नीतेश राणे को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए लिखा गया है- भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे गुमशुदा हैं। नाम- नितेश राणे, ऊंचाई- डेढ़ फीट, रंग- गोरा, पहचान- आंखे नेपालियों की तरह, मतिमंद, जानकारी देने वाले को एक मुर्गी का इनाम दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा, महाराष्ट्र में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक

विवादित पोस्टर में मुर्गी का जिक्र क्यों?

बता दें कि इस पोस्टर में मुर्गी का जिक्र किए जाने के पीछे की वजह महाराष्ट्र में नारायण राणे के विरोधियों द्वारा पिछवे कुछ समय से उन्हें मुर्गी चोर की संज्ञा देकर निशाना साधा जाना है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने फिलहाल ये पोस्टर-बैनक बटवा लिए हैं। 

 

प्रमुख खबरें

आउटफिट लुक में चार चांद लगाने के लिए स्टाइल करें ये मेटल वर्क वाली चंदबलिया

ये मोदी की गुंडागर्दी है...केजरीवाल बोले- मुझे जेल में रखने के लिए पूरी ताकत लगा दी, लेकिन चमत्कार हुआ

Paris Olynpics: रवि दहिया का पेरिस का सपना टूटा, विनेश फोगाट बदलेंगी वेट कैटेगरी, WFI का बड़ा फैसला

Lok Sabha Elections 2024 में वोट करने के बाद Amitabh Bachchan ने पत्नी जया के साथ तस्वीर शेयर की