स्वच्छ गंगा अभियान में भाग लें ब्रिटिश कंपनियां: गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2017

लंदन। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी और जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्री नितिन गडकरी ने ब्रिटेन की कंपनियों से स्वच्छ गंगा अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया। गडकरी ने कहा कि वह इस दौरे में नदी पुनरुद्धार से जुड़े ब्रिटेन के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठकें करने वाले हैं। मंत्री ने यहां इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास गंगा सफाई से जुड़ी परियोजना के लिए काफी अच्छी योजना है जिसके तहत 15 साल के रख-रखाव के आधार पर परियोजनाएं दी जा रही हैं। इनमें पौधारोपन परियोजना से लेकर प्रदूषण रोधी उपाय शामिल हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे पास गंगा एवं उसकी 20 सहयोगी नदियों के लिए विशिष्ट प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के साथ काफी अच्छी योजना है। हमारा विचार गंगा के साथ भावनात्मक जुड़ाव वाली विभिन्न कंपनियों को जिम्मेदारियां देनी है।’’ गडकरी ने कहा कि नमामि गंगे से जुड़ी 95 परियोजनाओं में से 25 पर काम शुरू हो चुका है। शेष परियोजनाओं की निविदा भी मार्च 2018 के अंत तक शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु में पानी की कमी का संकट दूर करने को लेकर गोदावरी नदी का अतिरिक्त पानी इस्लेमाल में लाने के लिए नदी जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर भी काम जारी है।

गडकरी ने इस कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के परिवहन मंत्री क्रिस ग्रेलिंग के साथ अनौपचारिक बातचीत भी की।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!