नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, राज्य-केंद्र के अधीन 15 साल से पुरानी गाड़ियां सड़क पर नहीं दौड़ेंगे

By अभिनय आकाश | Nov 25, 2022

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत सरकार या उसके उपक्रमों के सभी वाहन 15 साल बाद कबाड़ हो जाएंगे और सड़कों पर नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को उन सभी बसों, ट्रकों और कारों को भी बंद कर देना चाहिए जो उनके दायरे में आते हैं और जो 15 साल पुरानी हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से गडकरी ने कहा, “भारत सरकार के उपक्रमों के वाहनों को 15 साल बाद खत्म करना होगा, सड़कों पर नहीं चलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महाभारत जैसी लड़ाई लड़ने को तैयार उद्धव सेना, संजय राउत बोले- महाराष्ट्र की 1 इंच जमीन भी किसी को देंगे

भारत सरकार ने यह नीति सभी राज्यों को भेज दी है। राज्य सरकारों को भी अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी बसों, ट्रकों और कारों को बंद कर देना चाहिए। 15 साल बाद भारत सरकार या उसके उपक्रमों की गाडिय़ां हटानी होंगी, सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी। राज्य सरकारों को भी अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी गाड़ियों को बंद कर देना चाहिए। गडकरी द्वारा 1,322.13 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ हरियाणा में भारतमाला परियोजना के तहत NH-148B के भिवानी-हांसी सड़क खंड को चार लेन का बनाने की मंजूरी के एक दिन बाद यह विकास हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के इस्पात विनिर्माताओं की बिजली सब्सिडी को फिर से शुरू करने की मांग

गडकरी ने कहा कि सड़क खंड के विकास से लंबी दूरी के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में भी सुधार होगा जो सुगम और सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि इससे हरियाणा में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रा के समय में कमी आएगी और वाहन परिचालन लागत (वीओसी) में कमी आएगी।


प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार