Nitin Gadkari ने अटारी-वाघा सीमा पर 418 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2023

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को पंजाब में अमृतसर जिले के अटारी में देश के सबसे ऊंचे 418 फुट के राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ध्वज के शिखर पर एक निगरानी प्रणाली लगायी गयी है जिससे बीएसएफ जवानों को सीमा के समीप की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। गडकरी यहां दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और अमृतसर बाइपास कार्य की प्रगति की समीक्षा करने आए थे। उन्होंने स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेका।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने घोषणा की कि अमृतसर के समीप ब्यास नदी पर एक ‘घूमने वाले रेस्त्रां’ के साथ एक विशिष्ट पुल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर से करीब 40 किलोमीटर दूर ब्यास नदी पर एक अनूठा पुल बनाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

FII की रिकॉर्ड बिकवाली के बावजूद भारतीय शेयर बाजार क्यों टिके हुए हैं

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा