तेजप्रताप की शादी में पहुंचे नीतीश, लालू का हाल-चाल भी पूछा, देखें तस्वीरें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2018

पटना। राजद नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप यादव आज ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंध गये।

ऐश्वर्या पार्टी विधायक चंद्रिका राय की पुत्री हैं। विशाल वेटरनेरी कॉलेज मैदान में आयोजित विवाह समारोह में कई वीआईपी और हजारों आम लोगों ने हिस्सा लिया।

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट के कई सहयोगी, दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सभी शीर्ष अधिकारी अतिथियों के स्वागत के लिये प्रवेश द्वार पर खड़े थे। नीतीश कुमार भी इस अवसर पर शामिल हुए और वर - वधु को आर्शीवाद दिया। 

लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं बेटी मीसा भारती ने नीतीश का स्वागत किया। मीसा राज्यसभा की सदस्य हैं।

 

वहां आये अन्य गणमान्य व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं पत्नी डिम्पल यादव, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एवं वकील राम जेठमलानी शामिल थे।

 

 

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव विवाह समारोह में अनुपस्थित दिखे। दोनों नेता देश से बाहर हैं। शादी में शिरकत करने आये मेहमानों के ठहरने के लिये शहर के शीर्ष होटलों में करीब 100 कमरे बुक किये गये हैं। 

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America