नोटबंदी के मुद्दे पर नीतीश से अलग रूख नहीं: शरद यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2016

नोटबंदी के मुद्दे पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार के साथ मतभेद की खबरों के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने आज जोर दिया कि इस मुद्दे पर हमारे रूख अलग अलग नहीं हैं और रत्ती भर भी असहमति नहीं है। शरद यादव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों को अमान्य करने के निर्णय का विरोध नहीं किया था बल्कि नकदी की कमी की मार झेल रहे गरीबों की परेशानी पर चिंता व्यक्त की है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी में इस मुद्दे पर रत्ती भर मतभेद नहीं है। मैंने नोटबंदी को वापस लेने की मांग नहीं की है। और नीतीशजी क्या कह रहे हैं.. वे कह रहे हैं कि नोटबंदी स्वागत योग्य कदम है। मैंने कब कहा कि इस कदम को वापस लिया जाए।’’ शरद ने आश्चर्य जताया कि अगर वे किसानों, कृषि मजदूरों और कामगारों को इसके कारण पेश आ रही परेशानियों के विषय को उठाते हैं तो कहा जाता है कि पार्टी में मतभेद है।

 

एक अन्य सवाल के जवाब में शरद यादव ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि सदन चले और सरकार को उसकी मांग (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदन में मौजूद रहने) पर विचार करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि शरद यादव ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज