नीतीश में विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए भाजपा, आप को दी शुभकामनाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2022

पटना| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को और पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की सफलता के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार देर शाम ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं। इन प्रदेशों की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर विश्वास प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी को पुनः मौका दिया है।’’

उन्होंने मणिपुर विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर अपनी पार्टी जदयू की जीत के लिए मणिपुर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि ‘‘हृदय से आभार कि उन्होंने जदयू को सेवा का अवसर दिया।’’

कुमार ने जदयू के विजयी उम्मीदवारों, समर्पित कार्यकर्ताओं को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि विजयी उम्मीदवार पूरी लगन एवं मेहनत से मणिपुर की जनता की सेवा करेंगे।

उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली सफलता के लिए अरविंद केजरीवाल को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रमुख खबरें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत

Yearly Horoscope 2026: 2026 का महा राशिफल, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, सफलता या नुकसान

मैदान पर घायल हुए स्टार क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा