उपसभापति बनने के बाद पटना पहुंचे हरिवंश, नीतीश कुमार से की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2018

पटना। राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यहां उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुमार ने हरिवंश का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। हरिवंश उन दिनों से नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं जब वह हिंदी अखबार ‘प्रभात खबर’ के संपादक थे। 

 

वह 2014 में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा पहुंचे थे। उन्हें इसी सप्ताह उच्च सदन का उपसभापति चुना गया। कुमार ने हरिवंश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात करके राज्यसभा उपसभापति के चुनाव के लिए उनके दलों की ओर से समर्थन मांगा था।

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की