नीतीश कुमार ने RSS-BJP के समक्ष हथियार डाल दिया: तेजस्वी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2018

अररिया (बिहार)। राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरएसएस - भाजपा के समक्ष हथियार डाल दिया है और वह सांप्रदायिक घटनाओं में संलिप्त लोगों को भी गिरफ्तार करने में सक्षम नहीं हैं। जोकीहाट विधानसभा सीट पर अगले सप्ताह उपचुनाव होना है और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार अभियान के दौरान तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जदयू अध्यक्ष ‘नौसीखिया भाजपा नेता’ के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सके हैं जबकि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने 1990 के दशक में लालकृष्ण आडवाणी सरीखे नेता की रथयात्रा रोक दी थी। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं उनके बेटे अर्जित शाश्वत का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘भागलपुर में कुछ माह पहले हुए सांप्रदायिक दंगों में भाजपा के एक नौसीखिए को नामजद किया गया था। नीतीश कुमार उसे गिरफ्तार नहीं कर सके। आखिरकार आरोपी ने आत्मसमर्पण किया। इसके विपरीत लालू ने आडवाणी जैसे बड़े कद के नेता को रोक दिया था।’’ 

 

यादव ने आरोप लगाया, ‘‘नीतीश कुमार केवल मुखौटा हैं , बिहार में असल राज तो मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी कर रहे है और नीतीश कुमार में इतनी हिम्मत नहीं कि वह भाजपा की आंख में आंख डाल कर बात कर सकें।’’ राजद नेता ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने बिहार में एक भी ऐसी पार्टी नहीं छोड़ी जिससे गठबंधन नहीं किया हो। वह विकास नहीं , जनादेश का अपमान कर विनाश करते हैं। ’’ उन्होंने दावा किया कि राजद जोकीहाट सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। इसके साथ ही यादव ने आरोप लगाया, ‘‘जोकीहाट उपचुनाव के बाद नीतीश कुमार ऐसे कप्तान रह जाएंगे जिनकी अंतिम एकादश में भी जगह नहीं बचेगी।’’ इस सीट पर राजद के शाहनवाज आलम और जदयू के मुर्शीद आलम के बीच सीधी टक्कर की उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की