नीतीश के मंत्री ने बताया, बिंद जाति के हैं भगवान शिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019

पटना। बिहार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने भगवान शिव को बिंद जाति बताया है। कैमूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल पटना में राज्यपाल फागू चौहान के स्वागत एवं अभिनंदन में आर्य समाज की आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही गयी अपनी बातों को बुधवार को दोहराते हुए बृज किशोर बिंद ने कहा शंकर भगवान जात के बिंद थे। 

 

मंत्री ने प्रमाण के तौर पर शिव पुराण और प्राचीन भारत के इतिहास से जुड़ी एक किताब का हवाला दिया है जिसके लेखक विद्याधर महाजन हैं। उन्होंने भगवान हनुमान को भी शिव का अंश बताते हुए बिंद जाति का ही बताया। गौरतलब है कि बिहार में बिंद जाति अति पिछड़ी श्रेणी में आती है। मंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा के मुताबिक, हनुमान जी भी बिंद समाज से ही आते हैं।

प्रमुख खबरें

विदेश मंत्रालय ने किया साफ, प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी जाने से पहले राजनीतिक मंजूरी नहीं ली

Lok Sabha Elections 2024 । कमलजीत सहरावत ने किया नामांकन दाखिल, जन सैलाब उमड़ा । Delhi BJP

BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में हराया, 3-0 से सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

कैसरगंज से बेटे को टिकट मिलने पर गदगद हुए बृजभूषण शरण सिंह, पार्टी का किया धन्यवाद, TMC ने उठाए सवाल