नीतीश का लालू पर तंज- हमने काम किया, दूसरों ने अपना विकास किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

बांका/भागलपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि जनता ने जब दूसरों को मौका दिया तो उन्होंने अपना विकास किया, जिसकी सजा वह आज जेल में भुगत रहे हैं। जदयू नेता ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ने मौका मिलने पर काम किया। कुमार ने राज्य के लोगों को सचेत किया कि चुनाव में काम के आधार पर वोट करें वरना प्रदेश की स्थिति वैसी ही हो जायेगी, जैसे आज से 15 साल पहले थी। नीतीश कुमार ने बुधवार को बांका जिले के अमरपुर, भागलपुर के सुल्तानगंज, मुंगेर के तारापुर और मोकामा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। राज्य की राजधानी वापस लौटने पर उन्होंने पार्टी मुख्यालय से एक डिजिटल रैली को भी संबोधित किया। इन रैलियों में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। मंच पर बैठे मुख्यमंत्री और अन्य मास्क लगाये हुए थे। हालांकि रैली में आए आम लोगों में कई बिना मास्के लगाए थे। कुमार ने विपक्षी राजद पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए लोगों से कहा, ‘‘काम को देखिए और किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा। वरना उनकी आमदनी बढ़ जाएगी तो आपकी घट जाएगी।’’ अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कोशिश होती है कि हम सबके कल्याण के लिए काम करें। लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है। आगे मौका मिला तो आगे भी सेवा करते रहेंगे।’’ लालू प्रसाद पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिए परिवार का मतलब है- पति- पत्नी और बेटा-बेटी जबकि हमारे लिए समस्त बिहार परिवार है और हम समस्त बिहार के विकास के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मौका मिला तो हमने बिहार की जनता के लिए काम किये। जनता ने औरों को मौका दिया तो उन्होंने अपना विकास किया, जिसकी सजा आज जेल में भुगत रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: जब विपक्ष की सरकार थी तब स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पर ध्यान नहीं दिया, अब जुबान चला रहे: नीतीश

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम बिहार के लिए काम करेंगे। कुछ लोग परिवार के लिए कर रहे हैं। हम बिहार का उत्थान करेंगे, वो परिवार का। हम विकास करेंगे, वो सत्यानाश करेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है, जिससे उनकी भागीदारी बढ़ी है और हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ती हुई दिख रही हैं। युवाओं के लिये किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कुमार ने कहा कि सरकार ने कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई ताकि युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके और उनके रोजगार की राह आसान हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सड़कें नहीं थीं, उनकी सरकार ने सड़कें बनवाई तथा हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता को तनिक भी बर्दाश्त नहीं करते हैं और जो लोग ऐसा करते हैं उन्हीं को हमसे दिक्कत है।

प्रमुख खबरें

Toyota Innova Crysta GX+ वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में

भारत ने मालदीव से अपने 51 सैनिकों वापस बुला लिया, 10 मई की समय सीमा से पहले लिया गया फैसला

Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha ने किया दावा, इस बार Modi की लहर नहीं तूफान चल रहा है

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: तीसरे चरण का मतदान संपन्न, असम में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग