असम में पुलिस मुठभेड़ में एनएलएफबी का उग्रवादी ढेर, बरामद किए गए पिस्तौल और कई कारतूस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2021

गुवाहाटी। असम के उदलगुड़ी जिले में मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनएलएफबी) का एक उग्रवादी मारा गया। विशेष पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मजबत पुलिस थाना अंतर्गत दीमाचांग में अभियान चलाया और संगठन के स्वयंभू उदलगुड़ी जिला कमांडर को मुठभेड़ में मार गिराया।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी बोले- पर्यटन स्थलों और बाजारों में बिना मास्क भारी भीड़ का नजर आना चिंता का विषय

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह उदलगुड़ी जिले के मजबत पुलिस थाना के दीमाचांग इलाके में पुलिस मुठभेड़ में जयफ्रुश एन ज्वंग्ख्वां मारा गया।’’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर उसके पास से एक पिस्तौल और कई कारतूस बरामद हुए हैं। मारा गया उग्रवादी पूर्व एनडीएफबी नेता एम काथा का करीबी सहयोगी था जिसने जनवरी 2020 में तीसरे बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान अन्य कई काडरों के साथ आत्मसमर्पण किया था। लेकिन बाद में वह एनएलएफबी के गठन के लिए जंगल चला गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह संगठन मुख्यत: बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के तहत आने वाले जिलों में अधिकतर फिरौती में शामिल रहता है।

प्रमुख खबरें

Pakistan के खिलाफ Australia का बड़ा दांव, T20 सीरीज में 3 नए चेहरों का Debut, Travis Head कप्तान

मनगढ़ंत कहानियाँ सुना रहे हैं राज्य, Stray Dogs मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित।

Tamil Nadu Politics में सियासी हलचल, AIADMK में वापसी को तैयार OPS, पूछा- क्या EPS तैयार हैं?

शर्मनाक! दिल्ली में 10 से 16 साल के लड़कों ने 6 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, माँ बोली- खून से लथपथ थी मेरी लाडली