नोएडा सेक्टर 51 और सेक्टर 52 को जोड़ने के लिए एफओबी बनाएगा एनएमआरसी, जानिए कितनी आएगी लागत

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 24, 2021

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नोएडा सेक्टर 51 और सेक्टर 52 को जोड़ेगा। एनएमआरसी ने नोएडा सेक्टर 51 और सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कहां जा रहा है कि दोनों मेट्रो स्टेशनों के बीच एक एफओबी बनाया जाएगा, इसके लिए एनएमआरसी  एक हफ्ते के भीतर टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि इन दोनों स्टेशनों के बीच स्काईवॉक बनाना भी प्रस्तावित है।


 नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और एनएमआरसी की एमडी ऋतु महेश्वरी इस बाबत जानकारी दी कि, नोएडा सेक्टर 51 स्टेशन एनएमआईसी का है। यह एक्वा लाइन का स्टेशन है, यह लाइन ग्रेटर नोयडा की ओर जाती है। उन्होंने बताया कि, नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन डीएमआईसी की ब्लू लाइन का स्टेशन है। यही लाइन नोएडा और दिल्ली को आपस में जोड़ती है, आपको बता दें कि, अभी दोनों स्टेशनों पर जाने के लिए लोगों को उतरना पड़ता है। अब इन दोनों स्टेशनों के बीच एफओबी बनाने की कवायद शुरू की जा रही है।


 आपकी जानकारी के लिए बता दें दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी करीब 650 मीटर है, और दोनों स्टेशनों के बीच में 400 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसको बनाने की लागत करीब 25 करोड़ रूपये आएगी। यह बीओटी के आधार पर बनाया जाएगा।  नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पहले कंपनी का चयन किया जाएगा और चयन होते ही करीब 3 महीने के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जो स्काईवॉक बनाने का प्रस्ताव है, उसमें करीब 7 साल का समय लगेगा। नोएडा प्राधिकरण के इस फैसले के पीछे तर्क यह है कि, स्काईवॉक बनाने में 7 साल का वक्त लगेगा। उससे पहले एफओबी बनाकर तैयार कर दिया जाए।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री