'स्वर्ण मंदिर में कोई वायु रक्षा तोप तैनात नहीं की गई', भारतीय सेना का बयान, मीडिया रिपोर्टों को किया खारिज

By रेनू तिवारी | May 21, 2025

भारतीय सेना ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वर्ण मंदिर परिसर में कोई भी वायु रक्षा (एडी) तोप या संसाधन तैनात नहीं किए गए थे। सेना ने पहले की मीडिया रिपोर्टों और सेना के अपने वायु रक्षा महानिदेशक के बयान का खंडन करते हुए यह बात कही। सेना ने एक बयान में कहा, "स्वर्ण मंदिर में ए.डी. तोपों की तैनाती के संबंध में कुछ मीडिया रिपोर्ट प्रसारित हो रही हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि श्री दरबार साहिब अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) के परिसर में कोई भी ए.डी. तोप या कोई अन्य ए.डी. संसाधन तैनात नहीं किया गया था।"

 

इसे भी पढ़ें: जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास पहुंचे प्रशांत किशोर, बिजली न होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा


सेना ने यह बयान तब जारी किया जब कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि पाकिस्तान से संभावित ड्रोन और मिसाइल खतरों का मुकाबला करने के लिए स्वर्ण मंदिर में ए.डी. गन तैनात की गई थीं। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, "स्वर्ण मंदिर में ए.डी. गन की तैनाती के संबंध में कुछ मीडिया रिपोर्ट प्रसारित हो रही हैं। 


यह स्पष्ट किया जाता है कि श्री दरबार साहिब अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) के परिसर में कोई भी ए.डी. गन या कोई अन्य ए.डी. संसाधन तैनात नहीं किया गया था।" इससे पहले दिन में, सिखों के प्रतिनिधि संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एस.जी.पी.सी.) ने इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए इसे "असत्य" बताया था। सचखंड श्री हरमंदर साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह ने इस बयान को "असत्य" बताया और इसे सिरे से खारिज कर दिया। 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए।

 

इसे भी पढ़ें: मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विदाई समारोह में बोले, ‘मेरा गलत इरादे से तबादला किया गया था’


बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार ड्रोन और मिसाइल हमले करने की कोशिश की। पाकिस्तान द्वारा दागे गए अधिकांश प्रोजेक्टाइल को भारत की उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों ने रोक दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के अंदर कई प्रमुख हवाई ठिकानों सहित कई सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई दिनों के टकराव के बाद, 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ द्वारा अपने भारतीय समकक्ष से संपर्क करने के बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी। भारत ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि सैन्य अभियान बंद हो जाएंगे, लेकिन इस्लामाबाद के साथ कोई कूटनीतिक चर्चा नहीं होगी।


प्रमुख खबरें

हम करते हैं विविधता का सम्मान...PM मोदी ने ओमान से दुनिया को दिया बड़ा मैसेज

लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर

क्या बंगालियों का अपमान करने वालों में माफी मांगने का साहस है? BJP को लेकर ऐसा क्यों बोले अभिषेक बनर्जी