उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले, दिल्ली में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है और अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से आने वाले ‘पॉल्ट्री’ पक्षियों पर नजर रखने को कहा गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। केन्द्र ने बुधवार को कहा था कि हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केरल में 12 जगहों से बर्ड फ्लू के मामले आ रहे हैं, वहीं पंचकूला के ‘पॉल्ट्री फॉर्म’ में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत के बाद हरियाणा में भी हाई अलर्ट है। 

इसे भी पढ़ें: बर्ड फ्लू संकट को देखते हुए जांच के लिए केरल पहुंची केंद्रीय टीम 

उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली के मुर्गी बाजारों में बर्ड फ्लू रोकने के लिए सख्त एहतियात बरतने और इस संबंध में तत्काल दिशा-निर्देशों को लागू करने को कहा है। विकास विभाग की पशु पालन इकाई के साथ बैठक में सिसोदिया ने बर्ड फ्लू को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारियों का जायजा लिया। एक बयान के अनुसार, ‘‘दिल्ली में अभी तक कोई मामला नहीं है। दिल्ली में संभावित ‘हॉट स्पॉट’ पर नजर रखने के लिए 11 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें गठित की गई हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: 4 राज्यों में सामने आए बर्ड फ्लू के मामले, बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी 

सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पड़ोसी राज्यों से आने वाले पक्षियों पर नजर रखें। उन्होंने मुर्गी बाजारों, जलाशयों, चिड़िया घरों और अन्य संभावित जगहों पर नजर रखने को कहा है। इनमें गाजीपुर मछली और मुर्गी बाजार, शक्ति स्थल झील, संजय झील, भलस्वा झील, दिल्ली चिड़िया घर और डीडीए के पार्कों में बने छोटे-छोटे तालाब शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत