सबरीमाला पर सरकार के रूख में नहीं हुआ कोई बदलाव: मुख्यमंत्री विजयन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019

तिरूवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सबरीमाला पर माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार के रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने नये कानून के नाम पर श्रद्धालुओं को ‘‘धोखा’’ दिया है। विजयन ने संवाददाताओं से कहा, ‘सबरीमला पर राज्य सरकार के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है। हमारा रूख उच्चतम न्यायालय के आदेश का क्रियान्वयन करने का था। यदि न्यायालय कोई और आदेश देता है तो हम उसके मुताबिक काम करेंगे।’ गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने पिछले साल 28 सितंबर को सभी उम्र की महिलाओं को सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा अर्चना करने की इजाजत दे दी थी। 

इसे भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर मुद्दे का पड़ा लोकसभा चुनाव पर बड़ा असर: माकपा

एलडीएफ सरकार ने जब अदालत के फैसले को लागू करने की घोषणा की थी तब समूचे राज्य में भाजपा और दक्षिणपंथी संगठनों ने प्रदर्शन किये थे। विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसी को यह सोचने की जरूरत नहीं है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजे निर्धारित करने के जो कारण रहे थे, वही पाला विधानसभा सीट उपचुनाव के परिणाम को भी प्रभावित करेंगे। भाजपा ने हमेशा ही सबरीमला का इस्तेमाल किया। यह हमें प्रभावित नहीं करने जा रहा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 20 सीटों में विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि एलडीएफ महज एक सीट जीत पाई थी। 

विजयन ने कहा कि भाजपा ने अपने झूठे वादों में यकीन करने वाले लोगों को धोखा दिया है। दरअसल, भाजपा ने दावा किया था कि केंद्र सरकार (सबरीमला पर शीर्ष न्यायालय के फैसले को नाकाम करने के लिए) एक नया कानून लाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहां हैं वे लोग, जिन्होंने दावा किया था कि वे सबरीमला से जुड़े विषय पर एक नया कानून लाएंगे ? अब वे (भाजपा) कह रहे हैं कि यह संभव नहीं है। क्या उन्होंने उन लोगों को धोखा दिया, जिन्होंने उन पर भरोसा किया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी श्रद्धालुओं के साथ है। 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी का मोदी सरकार पर वार, कहा- आखिर सबरीमाला पर आपका रुख क्या है?

उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां देश का संविधान फिर से लिखना चाहती है। लेकिन अभी एक निर्वाचित सरकार संविधान के मुताबिक ही काम करेगी। वहीं,विजयन के बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा ने कहा कि यह वाम दल के वैचारिक दिवालियेपन को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि माकपा और राज्य सरकार सबरीमला पर अपने दोहरे मानदंड से लोगों को ठग रही है।

राहुल के बयान को पाक ने बनाया भारत के खिलाफ सबूत, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो:

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir | लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, 4 आतंकवादी ढेर

Delhi में वायु गुणवत्ता हुई खराब, विशेषज्ञों ने प्रतिकूल मौसम और पराली जलाने का दिया हवाला

फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के खिलाफ कार्रवाई करे Google : पुलिस अधिकारी लिखा पत्र

SBI ने चुनिंदा अल्पकालिक परिपक्वता पर एफडी दर 75 आधार अंक तक बढ़ाई