पोम्पिओ ने सांसदों से कहा- रूसी प्रतिबंध पर अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2018

वाशिंगटन। फिनलैंड के हेलसिंकी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल में हुई बैठक पर विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि रूस को लेकर अमेरिका की प्रतिबंध नीतियों में कोई बदलाव नहीं है। विदेश नीतियों पर सीनेट की समिति के समक्ष कल अपने बयान में पोम्पिओ ने सीनेटरों को आश्वासन दिया कि अमेरिका ने क्रेमलिन के क्रीमिया पर कथित कब्जे को मान्यता नहीं दी है और भविष्य में भी नहीं देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यूक्रेन और उसकी क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी वचनबद्धता के लिए सहयोगियों, भागीदारों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ हैं। क्रीमिया संबंधी प्रतिबंधों पर तब तक कोई राहत नहीं दी जाएगी जब तक रूस क्रीमियाई प्रायद्वीप का नियंत्रण यूक्रेन को वापस नहीं कर देता। क्रीमिया घोषणा-पत्र अमेरिका की मान्यता नहीं देने की नीति को दृढ़ बनाता है। हाल में ट्रंप पुतिन की बैठक पर गुस्साये सांसदों के सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये पोम्पिओ ने कहा कि रूस के खिलाफ प्रतिबंध नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America