प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा- गोवा में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2018

पणजी। भाजपा की गोवा इकाई ने शुक्रवार को कहा कि तटीय प्रदेश के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा। गोवा भाजपा के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पार्टी द्वारा बदले जाने की संभावना से इंकार किया। वह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके बयान के एक दिन पहले ही गोवा फारवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय देसाई ने दावा किया था, ‘‘भगवा दल देख रहा है कि पर्रिकर के उत्तराधिकारी कौन होंगे।’’ यह पार्टी प्रदेश में भाजपा की सहयोगी है। 

 

तेंदुलकर ने कहा कि पार्टी चाहती है कि यह सरकार अगले साढ़े तीन साल तक बनी रहे और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में अपना कार्यकाल पूरा करे। यह पूछे जाने पर कि भाजपा के तीन विधायकों के बीमार होने से क्या पार्टी का बहुमत समाप्त हो गया है, तेंदुलकर ने कहा, ‘‘विधानसभा की बैठक शनिवार को ही नहीं बुलायी जा रही है। विधानसभा की बैठक बुलाए जाने में समय है।’’ उन्होंने कहा कि पर्रिकर सरकार को 23 विधायकों का समर्थन हासिल है और जरूरत पड़ने पर विधायक विधानसभा में उपस्थित हो सकते हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची