विमान ईंधन पर कर कटौती को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं: सूत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2022

नयी दिल्ली| वित्त मंत्रालय ने विमान ईंधन के दाम में कमी लाने के लिये कर में कटौती को लेकर नागर विमानन मंत्रालय के अनुरोध पर अभी कोई निर्णय नहीं किया है। एक शीर्ष सूत्र ने बुधवार को यह कहा। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विमान ईंधन (एटीएफ) पर कर की ऊंची दर में कमी लाने की वकालत करते रहे हैं।

हालांकि, कई राज्य पहले ही मूल्यवर्धित कर (वैट) में उल्लेखनीय कटौती कर चुके हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘उन्होंने (नागर विमानन मंत्रालय) कीमतों में कमी को लेकर हमसे संपर्क साधा है। हालांकि, अभी तक इसपर कोई निर्णय नहीं हुआ है।’’

सूत्र ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय इस मामले में लगातार वित्त मंत्री के साथ चर्चा कर रहा है। अबतक 23 राज्यों ने विमान ईंधन पर वैट में 20 से 30 प्रतिशत की कमी की है। और अब वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क घटाये।

एयरलाइन की परिचालन लागत का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा विमान ईंधन पर खर्च होता है। वैóश्विक स्तर पर ऊर्जाके ऊंचे दाम के कारण विमान ईंधन के दाम इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई