कोई विदेशी नेता नहीं बता सकता कि भारत के लोग किसे राष्ट्रपिता मानें: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2019

नयी दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत का पिता’ करार दिए जाने पर कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि कोई विदेशी नेता नहीं बता सकता कि भारतीय नागरिक किसे राष्ट्रपिता मानें क्योंकि सब जानते हैं कि यहां के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं। पार्टी प्रवक्ता राजीव त्यागी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय समझदार, ज्ञानी और विवेकशील हैं। वो अच्छी तरह जानते हैं कि उनके राष्ट्रपिता कौन हैं। कोई विदेशी नेता यह नहीं बता सकता कि वो किसे राष्ट्रपिता किसे मानें।’’

इसे भी पढ़ें: देश के बाहर कोई भी मामला हो, कांग्रेस सरकार के साथ है: भूपेश बघेल

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए ट्रंप ने मंगलवार को कहा था, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद और अंदरुनी झगड़े थे। लेकिन उन्होंने (मोदी ने) सबको एकजुट किया, जैसे कोई पिता करता है। शायद वह फादर ऑफ इंडिया (भारत के पिता) हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann