पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस सौदे के फैसले में कोई गलती नहीं : पीएनबी एमडी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2021

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक एस एस मल्लिकार्जुन राव ने मंगलवार को कहा कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस सौदे के फैसले में कोई गलती नहीं है और इस संबंध में अगला कदम सैट के आदेश पर निर्भर करेगा। प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस - कार्लाइल सौदे से संबंधित सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा है। आवास वित्त कंपनी में पीएनबी की फिलहाल 32.6 फीसदी हिस्सेदारी है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने इस संबंध में सेबी के उस आदेश के खिलाफ सैट में अपील की थी, जिसमें बाजार निमायक ने कार्लाइल समूह के साथ प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के सौदे पर आगे बढ़ने से रोक दिया था।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री ने चुनिंदा उद्योग के लिए भू-इस्तेमाल में बदलाव की मंजूरी दी

एक प्रॉक्सी एडवाजरी (बाहरी निवेश-परामर्शदात्री) कंपनी सहित कुछ हलकों से चिंता जताए जाने के बाद सेबी और भारतीय रिजर्व बैंक की इस सौदे पर नजर है। इस सौदे के तहत अंतत: कार्लाइल समूह पंजाब नेशनल बैंक की अनुषंगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नियंत्रण हासिल करेगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस बोर्ड की 31 मई को हुई बैठक में लिए गए फैसले का बचाव करते हुए राव ने कहा, ‘‘फैसले में कोई गलती नहीं थी। यदि आपने पिछले 2-2.5 वर्षों में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत देखी है, तो यह नीचे ही था। आईसीडीआर के दिशानिर्देश सूचीबद्ध संस्थाओं के मूल्य निर्धारण के संबंध में उपयोग किए जाने वाले फॉर्मूले का स्पष्ट रूप से संकेत देते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स ने लगाई 873 अंक की छलांग, निफ्टी 16,000 अंक के पार

उन्होंने कहा, ‘‘फैसला करने के दिन हममें से किसी ने भी यह कभी नहीं सोचा होगा कि कंपनी के निर्णय के आधार पर बाद में कीमत इतनी अधिक बढ़ जाएगी। इसलिए, निर्णय में कोई गलती नहीं थी।’’ उन्होंने कहा कि कई मुद्दों को पूंजी और प्रकटीकरण जरूरतों (आईसीडीआर) और दिशानिर्देशों के आधार पर मंजूरी दी गई। उन्होंने आगे कहा कि जब पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने विधि फर्मों से सलाह ली, तो उन्होंने कहा कि आईसीडीआर दिशानिर्देश महत्वपूर्ण हैं।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान