पंजाब के मुख्यमंत्री ने चुनिंदा उद्योग के लिए भू-इस्तेमाल में बदलाव की मंजूरी दी

Punjab CM

पंजाब में औद्योगिक गतिविधियों को और प्रोत्साहन देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कुछ निश्चत श्रेणी के उद्योगों के लिए भू-इस्तेमाल में बदलाव (सीएलयू) की मंजूरी दे दी।

चंडीगढ। पंजाब में औद्योगिक गतिविधियों को और प्रोत्साहन देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कुछ निश्चत श्रेणी के उद्योगों के लिए भू-इस्तेमाल में बदलाव (सीएलयू) की मंजूरी दे दी।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स ने लगाई 873 अंक की छलांग, निफ्टी 16,000 अंक के पार

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मास्टर प्लान के कृषि क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति की नीति के तहत यह सीएलयू हरित या प्रदूषण रहित उद्योगों तथा ऑरेंज श्रेणी के उद्योगों के लिए लाल लकीर या निकट की आबादी से क्रमश: 100 और 250 मीटर की दूरी पर न्यूनतम 6 करम (30 से 33 फुट) अप्रोच सड़क पर लागू होगा। ‘लाल लकीर’ से तात्पर्य ऐसी जमीन से है जो गांव की आबादी का हिस्सा है और जिसका इस्तेमाल सिर्फ गैर-कृषि उद्देश्य से होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़