झारखण्ड के लोगों के अधिकार पर अब सेंधमारी नहीं: हेमंत सोरेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2020

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को दोहराया कि स्थानीय ठेकेदारों को ही राज्य की योजनाओं में प्राथमिकता दी जायेगी ताकि वे योजनाओं में कार्य कर राज्य के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि झारखण्डवासियों के अधिकार पर अब कोई सेंधमारी नहीं करेगा। घोषणा पत्र में किये हुए हर वादे को हम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घोषणा की थी कि चुनावी घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार झारखंड में 25 करोड़ रुपये तक के सरकारी ठेके सिर्फ स्थानीय ठेकेदारों को देगी।

प्रमुख खबरें

Ahmednagar का नाम बदलकर Ahilyanagar करने का काम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा होगा : Fadnavis

Maharashtra: व्यक्ति ने ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, अधिकारियों का पुनर्मतदान से इनकार

संविधान बदलने के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतना चाहती है भाजपा : Uddhav Thackeray

Madhya Pradesh: ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं