मोदी के मन की बात अब कोई नहीं सुनता: अजित सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव रोहटा में आज राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने संवाद जनसंवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी के मन की बात पहले सभी सुनते थे, लेकिन अब कोई नहीं सुनता। 

 

राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार की 14 दिनों में गन्ने का भुगतान करने की बात झूठी निकली, दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात भी झूठी निकली, सिलेंडर 2014 में 450 रुपये का था जो अब बढ़ कर 875 कर दिया गया। नोटबंदीऔर जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं।

 

कार्यक्रम में मौजूद किसानों की भीड़ से खुश दिख रहे अजित सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। आजादी के बाद किसानों की इतनी बुरी हालत कभी नहीं हुई जितनी अब मोदी ने की है। दाल की सबसे ज्यादा पैदावार होने के बावजूद सरकार ने दाल बाहर से मंगवाई। चीनी सबसे ज्यादा इस बार पैदा हुई तब भी बाहर से मंगवाई गई क्योंकि सरकार किसानों को उनकी फसल का पैसा देना नहीं चाहती।

 

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया