वाघमारे को हिरासत में लेने की फिलहाल कोई योजना नहीं: महाराष्ट्र SIT

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2018

मुंबई। भाकपा नेता गोविंद पानसरे की हत्या की जांच कर रहे महाराष्ट्र के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज कहा कि फिलहाल उसकी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मुख्य आरोपी परशुराम वाघमारे को हिरासत में लेने की कोई योजना नहीं है। एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है लेकिन हम अपनी जांच के दौरान उसे हिरासत में ले सकते हैं।

कर्नाटक एसआईटी ने गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना के सक्रिय सदस्य वाघमारे (26) सहित छह लोगों को हाल में गिरफ्तार किया था। महाराष्ट्र एसआईटी के अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल हमने वाघमारे और अन्य संदिग्धों की हिरासत नहीं मांगी है।’

गौरतलब है कि एक फारेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि गौरी लंकेश, पानसरे और कन्नड़ लेखक एम एम कलबुर्गी की हत्या में एक ही हथियार का प्रयोग हुआ था। हालांकि अभी हथियार बरामद नहीं हुआ है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में 16 फरवरी 2015 को पथकर के खिलाफ अभियान चलाने वाले पानसरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

प्रमुख खबरें

भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल, जनता लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी: हुड्डा

Election Commission प. बंगाल में चौथे चरण के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात करेगा

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें