रामलीला मैदान का नामकरण अटल के नाम पर करने का कोई विचार नहीं: NDMC

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018

नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने आज कहा कि रामलीला मैदान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इससे पहले रामलीला मैदान का नाम बदलने को लेकर एक अखबार में छपी खबर को उद्धत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘वाजपेयीजी के नाम पर रामलीला मैदान आदि का नामकरण करने से वोट नहीं मिलेंगे। भाजपा को प्रधानमंत्री का नाम बदल देना चाहिए ताकि कुछ वोट मिल जाएं क्योंकि लोग उनके नाम पर वोट नहीं करने वाले।’

इस तरह की खबरों को खारिज करते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘रामलीला मैदान का नामकरण वाजपेयीजी के नाम पर करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस तरह की सभी खबरें गलत हैं।’ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी दावा किया कि रामलीला मैदान का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि रामलीला मैदान का नाम बदला जाएगा। हम भगवान राम के भक्त हैं, रामलीला मैदान का नाम बदलने का कोई सवाल नहीं उठता।’ मेयर ने इस बात को खारिज कर दिया कि एनडीएमसी के कुछ पार्षदों ने नाम बदलने का सुझाव दिया था।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America