बेनतीजा रही यूक्रेन-रूस बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2022

अंताल्या| यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि मॉस्को और कीव के शीर्ष राजनयिकों के बीच संघर्ष विराम को लेकर हुई वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को तुर्की में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लैवरोव के साथ मानवीय गलियारों और संघर्ष विराम को लेकर हुई बैठक में हिस्सा लिया। कुलेबा ने कहा कि रूस में “अन्य निर्णय लेने वाले लोग” हैं जिनसे परामर्श की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वह लैवराव के साथ इस बात पर सहमत थे कि युद्ध के कारण पैदा हुए मानवीय संकट का समाधान तलाशने के प्रयास जारी रखे जाएं। उन्होंने कहा कि मॉस्को संघर्ष विराम की पेशकश के लिये तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा, “वे यूक्रेन से आत्मसमर्पण चाहते हैं। यह नहीं होने जा रहा।” कुलेबा ने कहा कि आखिरी चीज वह (रूसी) चाहते थे कि रूसी बमबारी और हमलों से घिरे शहरों से सुरक्षित मार्ग की तलाश करने वाले यूक्रेन के लोगों के लिए उम्मीद को खत्म कर दिया जाए।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष