Noida: बेसमेंट बनाने के लिए खोदा गहरा गड्ढा खुला छोड़ा, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2026

ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में सार्वजनिक सड़क के पास बेसमेंट निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदकर उसे लंबे समय तक खुला छोड़ने के मामले में एक बिल्डर कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गड्ढे में बारिश का पानी भरने से जल और वायु प्रदूषण फैलने तथा दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रबूपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि उपनिरीक्षक आशीष यादव ने बृहस्पतिवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार, सेक्टर-28डी में ‘स्टार सिटी’ बिल्डर की एक परियोजना जारी है, जहां सार्वजनिक सड़क के बिल्कुल पास भारी मशीनों से एक बड़ा गड्ढा खोदा गया है। यह गड्ढा कई महीनों से पानी से भरा हुआ है, जिसमें बारिश के पानी के साथ कूड़ा-करकट भी जमा हो गया है। इसके कारण पानी अत्यधिक प्रदूषित हो गया है और दुर्गंध के चलते आसपास वायु प्रदूषण फैल रहा है।

पुलिस के अनुसार, गड्ढे के चारों ओर किसी प्रकार की बाड़, संकेतक या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। सड़क के समीप इस तरह जलमग्न गड्ढे को लंबे समय तक खुला छोड़ना मानव जीवन के लिए खतरा है और इससे गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।

जांच में सामने आया है कि यह लापरवाही स्टार सिटी के महाप्रबंधक पुष्कर और परियोजना प्रमुख प्रीतम सिंह की ओर से की जा रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की Negative Energy से हैं परेशान, ये Vastu Tips आजमाएं, एक नींबू बदल देगा किस्मत

Maharashtra Politics में हलचल मचाने वाली कौन-सी बड़ी घोषणा 8 February को करने वाले थे Ajit Pawar?

Melania Documentary Premiere | जब वॉशिंगटन में जुटी दुनिया की नामी हस्तियां, भारत की ओर से AR Rahman ने बढ़ाई महफिल की शान

Beating Retreat से Rahul Gandhi नदारद, BJP का तंज- देश को आराम-प्रचार वाला नेता नहीं चाहिए