नोएडा: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर बुजुर्ग महिला से 72 लाख रुपए की ठगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2025

नोएडा में साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के जरिए लाखों रुपए के मुनाफे का झांसा देकर एक बुजुर्ग महिला से कथित रूप से 72 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता दिल्ली नगर पालिका परिषद से सेवानिवृत है। पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 105 स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली मंजू शर्मा ने साइबर अपराध थाने में बुधवार रात को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के अनुसार, स्वयं को वित्तीय सलाहकार बताने वाली एक युवती ने अप्रैल में शर्मा से संपर्क किया और उन्हें एक ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ में शामिल किया जिसमें पहले से काफी लोग मौजूद थे तथा इन लोगों को शेयर बाजार की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार, ग्रुप में शामिल सदस्य मुनाफे का ‘स्क्रीनशॉट’ भी साझा कर रहे थे और शर्मा ने भी मुनाफा कमाने के झांसे में आकर लाखों रुपए हस्तांतरित किए और शुरुआत में उन्हें कुछ मुनाफा हुआ तथा उन्हें रकम निकालने की अनुमति भी दी गई।

अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने 72 लाख रुपए निवेश करने के बाद अपने मुनाफे सहित सारी रकम निकालनी चाही तो साइबर अपराधियों ने इसकी अनुमति नहीं दी तथा उन पर 49,50,000 रुपए और हस्तांतरित करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन जब महिला ने इसके लिए मना किया तो उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया।

यादव ने बताया कि इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने घटना की शिकायत साइबर अपराध थाना पुलिस से की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद