Noida: जेवर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में शामिल कर्मचारियों से मारपीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

जेवर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कर रही कंपनी के कर्मचारियों से तीन लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी। रबूपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ऐपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लाईजनिंग ऑफिसर आशुतोष पांडे ने बृहस्पतिवार रात को इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पांडे ने बताया कि उनकी कंपनी जेवर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि फलैदा गांव में उनकी कंपनी की सर्वे टीम के सदस्य कार्य कर रहे थे, तभी गांव के रहने वाले कृष्ण, नीरज तथा राहुल ने सर्वे टीम की मशीनों से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।

कंपनी के कर्मचारियों ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा