नोएडा: पिता ने अपनी 6 साल की बेटी को माचिस की तीली से दागा, आरोपी फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2022

नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में पिता पर छह वर्षीय बच्ची को माचिस की तीली से दागने का आरोप लगा है। एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-21 में रहने वाले राजेश रांगरा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके पड़ोस में गणेश नाम का व्यक्ति कर्मचारी आवास मे रहता है, जिसकी पत्नी उनके घर के पास एक घर में काम करने आती थी। शिकायत के मुताबिक, गणेश और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया और वह अपनी एक बेटी को लेकर चली गई जबकि एक बेटा और बेटी गणेश के पास रहे।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री, पुराने साथी सज्जन सिंह वर्मा ने कसा तंज

सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को गणेश की छह वर्षीय बेटी रांगरा के घर आई तथा उसने पिता गणेश द्वारा उसे माचिस की तीली से दागने के बारे में बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि रांगरा ने इस मामले की शिकायत बाल कल्याण समिति से की। समिति ने मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को इस मामले में रांगरा ने थाना सेक्टर-20 में शिकायत दी। सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा-324 के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता के पिता की तलाश शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची