नोएडा : एसी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2025

नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 36 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में बीती रात को एयर कंडीशनर (एसी) में शार्ट सर्किट होने की वजह सेआग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 36 के सी-2/70 स्थित मकान में रहने वाले मनीष अरोड़ा ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे उनके घर में आग लग गई।

चौबे के अनुसार, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं जिन्होंने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से विस्फोट हुआ और आग लग गई।

सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई जन हानि हुई तथा घर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी में घर का काफी सामान जल गया है।

प्रमुख खबरें

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Karnataka Congress Protests | मनरेगा को बदलने, नेशनल हेराल्ड मामले में ‘नफरत की राजनीति’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन