By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2023
जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में अलग-अलग जगहों से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मंजू तथा क्रांति को विप्रो गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इनके पास से एक किलो 250 ग्राम गांजा मिला है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने डेल्टा-प्रथम मेट्रो स्टेशन के पास से विमलेश, सुधा और मीना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया है।