By Renu Tiwari | Nov 24, 2025
नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी स्थित एक होटल के कमरे 45 वर्षीय एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों मृत मिला। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात को पुलिस को चोटपुर कॉलोनी स्थित एक होटल के कर्मियों ने सूचना दी की विकास पुत्र उदित नारायण, मूल निवासी जनपद कटिहार, बिहार होटल में रुके हुए थे और उनके कमरे का दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुल रहा है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो व्यक्ति बिस्तर पर मृत मिला। उन्होंने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के चलते पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।