नोएडा: व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में मृत मिला, पुलिस जांच में जूटी

By Renu Tiwari | Nov 24, 2025

नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी स्थित एक होटल के कमरे 45 वर्षीय एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों मृत मिला। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात को पुलिस को चोटपुर कॉलोनी स्थित एक होटल के कर्मियों ने सूचना दी की विकास पुत्र उदित नारायण, मूल निवासी जनपद कटिहार, बिहार होटल में रुके हुए थे और उनके कमरे का दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुल रहा है।

इसे भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टर से यौन उपचार कराने में इंजीनियर ने गंवाए 48 लाख रुपये, किडनी को भी पहुंचा नुकसान

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो व्यक्ति बिस्तर पर मृत मिला। उन्होंने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के चलते पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: दुश्मन पनडुब्बियों का काल बनेगा ये युद्धपोत, भारतीय नौसेना में शामिल हुआ INS-माहे

 

थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती