Noida: सोसाइटी की इमारत की 22वीं मंजिल से गिरकर स्कूली छात्र की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2024

 नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में बधुवार को एक सोसाइटी की इमारत की 22वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरकर कक्षा सातवीं के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है संभवत: छात्र ने आत्महत्या की होगी।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 13 मार्च की शाम पांच बजकर 30 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि इको विलेज-तीन स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला कक्षा सातवीं का छात्र अंश (14) 22वीं मंजिल पर बने अपने फ्लैट से गिर गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आत्महत्या तथा हादसा दोनों पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र ने हाल ही में कक्षा सातवीं की अपनी वार्षिक परीक्षा दी थी और इसका परिणाम बृहस्पतिवार को आ सकता है। उन्होंने बताया कि छात्र के माता-पिता संगीत के शिक्षक हैं।

प्रमुख खबरें

अब सैनिक चला सकेंगे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पर लाइक-कमेंट करने पर रहेगी पाबंदी

नए साल 2026 में घर में सकारात्मकता का वास, इन 5 वास्तु उपायों से दूर होंगी सारी नकारात्मकता

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन