नोएडा: खराब प्रदर्शन के कारण छह चौकी प्रभारी निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2025

गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को छह चौकी प्रभारियों को ‘खराब प्रदर्शन’ के आरोप में निलंबित कर दिया। उन्होंने चार थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।

यह कार्रवाई आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चर्चा के लिए आयोजित समीक्षा बैठक के बाद की गई। लक्ष्मी सिंह ने कहा, “यह पाया गया कि दो महीनों में लगभग कोई कार्य नहीं किया गया। (यह) उनके खराब कामकाज के साथ-साथ उच्च अधिकारियों और विभागीय नियमों के स्पष्ट निर्देशों का उल्लंघन दर्शाता है।”

दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क और इकोटेक-तीन थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि मुहर्रम के दौरान किसी भी तरह की हिंसा न हो

बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि कांवड़ यात्रा के मार्ग का सर्वेक्षण किया जाए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को अवैध खनन के खिलाफ एक सप्ताह तक अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील